शहीदों के सम्मान में स्काउट वालेंटियर्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

प्रयागराज: आज़ादी का अमृत महोत्सव और चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रख्यात कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान के जन्मदिन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कमिश्नर स्काउट प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के ६० स्काउट मास्टर-गाइड कैप्टेन तथा रेड क्रॉस,युवा मंगल दल,नेहरू युवा केन्द्र तथा अन्य कई संस्थाओं के सैकड़ो वालेंटियर्स ने शहीदों के सम्मान में साइकिल पर तिरंगा यात्रा निकाली।साइकिल रैली का शुभारंभ जिले के मुख्य विकास अधिकारी व जिला मुख्य आयुक्त शिपू गिरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली की अगुवाई जिला एमडीएम प्रभारी(डी.सी.) राजीव त्रिपाठी ने की। रैली शाहिद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क,कम्पनी बाग से आरंभ होकर हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा, पत्थर गिरजा, एजी ऑफिस होते हुए उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र पर समाप्त हुई। रैली के समापन के पश्चात सभी वालेंटियर्स को कला वीथिका में आयोजित प्रदर्शनी भी दिखाई गई। साइकिल यात्रा में महिला वालेंटियर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बीएसए प्रवीण तिवारी ने मिशन शक्ति की चर्चा करते हुए महिलाओं को विशेष रूप से संबोधित किया। साइकिल यात्रा में ए.एस.ओसी कमलेश द्विवेदी, जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान, जिला गाइड कैप्टेन प्रवीण सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका लक्ष्मी सोनकर, राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व जिला मीडिया प्रभारी भारत स्काउट गाइड मुकेश शुक्ला, ब्लॉक स्काउट मास्टर शशिकान्त मिश्रा, बृजेश यादव तथा स्काउट गाइड वालेंटियर बृजेश कुमार, आलोक श्रीवास्तव, त्रिवेड़ी शंकर, अमरेंद्र कुमार, राम गोपाल, शिवभान, संगीता सिंह, सुनीता कुमारी, मधुलिका सिंह, सुषमा मिश्रा, गायत्री यादव, रेखा रानी, मंजू यादव, अखिलेश कुमार, उमेश द्विवेदी, अभिषेक जायसवाल, आशुतोष सिंह, मो.नबी, प्रेम नारायण, रमाशंकर, प्रभात श्रीवास्तव, योगेश सिंह, नीलकमल चंचल, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, एआरपी जगतलाल भारतीया, लालचंद्र वर्मा, रेड क्रॉस काउंसलर डॉ.दीप्ती योगेश्वर, खेल अनुदेशक अंजनी, राहुल कनौजिया आदि शिक्षको ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गुलाम सरवर ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।