कोविड-१९ महामारी में चिकित्सा विभाग, प्रयागराज मंडल के पैरा मेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान

प्रयागराज।कोविड-१९ महामारी के दौरान चिकित्सा विभाग, प्रयागराज मंडल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साफ सफाई और सैनिटाइजेशन कोविड महामारी से बचाव के ठोस कदम माने गये हैं। इस कार्य को प्रयागराज मंडल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा बखूबी निभाया गया। कोविड-१९ के दौरान मण्डल चिकित्सालय/ प्रयागराज की तरफ से सैनिटाइजेशन, कोविड-१९ उपचार/रोकथाम सम्बन्धी जैसे- इम श्व्, एहग्गर्, झ्ल्त्ो र््ग्सूी, इम एप्गत्, झ्झ्ख्ग्, उत्दने, का वितरण, द कोविड-१९ ऊोूग्हु, कोविड-१९ मरीजों का रिकॉर्ड रखना, कोविड-१९ उपचार/रोकथाम सम्बन्धित दवाइNयां, इत्यादि आवश्यकतानुसार दी गयी तथा घर-घर पहुँचायी गयी।इसी क्रम में रतन कुमार मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/कॉलोनी/ प्रयागराज ने केन्द्रीय चिकित्सालय/ प्रयागराज में ऑक्सीजन आपूर्ति में सक्रीय एवं सराहनीय योगदान दिया तथा रेलकमिNयों को इस महामारी से बचाने के लिये केन्द्रीय चिकित्सालय/ प्रयागराज एवं अन्य कॉलोनियों में वृहद सैनीटाइजेशन का कार्य बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से कराया। इनकी देख-रेख में केन्द्रीय चिकित्सालय में कोविड-१९ महामारी के दौरान सफाई कार्य को भी उत्कृष्ट कोटि का कराया गया है।राजेश कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/कॉलोनी/ प्रयागराज द्वारा कोविड-१९ महामारी के दौरान कोविड-१९ उपचार/रोकथाम सम्बन्धित सामग्री की आपूर्ति एवं वितरण का लेखा-जोखा बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से किया है। कोविड-१९ महामारी से लड़ने हेतु सामग्री जैसे – र््ब्हण्ब्त्ग्ह्, झ्झ्ख्ग्, N-९५ श्, इम एप्गत्, उत्दने, श्व्, उदुुते, एप्दाण्दन्, घ्ह ऊप्ीस्दसूी इत्यादि की समुचित व्यवस्था इनकी देख-रेख में हुई।नन्द लाल यादव, चिकित्सा परिचालक ने कोविड-१९ महामारी के दौरान लगातार कोविड क्लीनिक में पूरी ईमानदारी, श्रद्धा एवं मानव प्रेम के साथ अपना कार्य किया है। शिवम शुक्ला/थ् ग्हू, यशार्थ मौर्या/थ्ग्हू ने घर-घर जाकर कोविड हूग्ह, ऊझ्ण् ऊोू किया, जिससे कि रेलवे कर्मचारियों को बहुत सुविधा हुई। इनका यह कार्य बहुत ही प्रसंसनीय रहा।इन कार्यो में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/कॉलोनी के अधीन कार्यरत कर्मचारियों मानिक चन्द/हाउस कीपिंग असिस्टेंट, प्रमोद कुमार यादव/हाउस कीपिंग असिस्टेंट, मोहम्मद तौहीद/ हाउस कीपिंग असिस्टेंट,जोशना निषाद/हाउस कीपिंग असिस्टेंट तथा संविदा आधार पर कार्यरत कर्मचारियों पूजा मिश्रा/एूल्rो, अनिज डायमंड खन्ना/एूल्rो, प्रीती/एू ल्, मोहम्मद हसन/एूल्,रेखा त्रिपाठी/एूल्r, प्रीती मौर्या/एू ल् का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। शिवम शुक्ला/थ्ग्हू, यशार्थ मौर्या/थ्ग्हू का विशेष योगदान रहा है।