प्रयागराज। केंद्र में नरेद्र मोदी सरकार में हाल ही में शामिल उत्तर प्रदेश के सात मंत्री इन दिनों उत्तर प्रदेश में जन आर्शीवाद यात्रा पर निकले हैं। प्रदेश के सात सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल गुरुवार को प्रयागराज में थीं।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्वस्थ भारत के प्रति संजीदगी से काम कर रही है। इस दिशा में हरसंभव पहल की जा रही है। कोरोना की दोनों लहरों से प्रभावी तरीके से लड़ाई लड़ी गई। सभी लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने संगमनगरी प्रवास के दूसरे दिन सिविल लाइंस में नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा के समक्ष शीश नवा कर जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की। प्रयागराज से लेकर नैनी और करछना तक कई जगह पर यात्रा ठहरी और नेताओं ने समर्थकों को संबोधित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोगों से कहा कि सरकार को आपकी सेहत की फिक्र है। इसलिए कोरोना वैक्सीनेसन निश्शुल्क कराया जा रहा है और राज्य में नए-नए मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं। अनुप्रिया ने अपील की है कि लोग कोरोना का टीकाकरण जरूर कराएं ताकि इस महामारी का खात्मा किया जा सके। उन्होंने विपक्षी पाटिNयों की कोरोना संकट काल में भी कोरोना महामारी के टीकाकरण की खामियां निकालने के लिए आलोचना की।सुभाष चौक पर बड़ी संख्या में भाजपा और अपना दल (एस) के कार्यकताओं के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, इलाहाबाद सीट की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर की भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी समेत कई नेता जुटे। वहां अनुप्रिया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता के कल्याण की कई योजनाओं को गंभीरता से लागू कर रही है। प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण किया गया है। माफिया जेल में बंद हैं या राज्य छोड़कर भाग गए हैं। माफियाओं पर ऐसा शिकंजा पहले कभी नहीं कसा गया था। जनता देख रही है कि भाजपा शासन में सबका साथ सबका विकास की अवधारणा किस तरह से सफलता से लागू की गई है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ जन आशीर्वाद यात्रा रवाना होकर मेडिकल कालेज चौराहे पर पहुंची। वहां पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण किया।जन आशीर्वाद यात्रा का नैनी पुल पार करने पर लेप्रोशी मिशन चौराहे पर स्वागत किया गया। यहां से लेकर नैनी तक दो स्थानों पर स्वागत सभा में अनुप्रिया पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। अनुप्रिया ने कहा कि कोरोना की पहली के बाद दूसरी लहर का भी पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने डटकर सामना किया और जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लिया। यूपी सरकार ने दूसरी लहर के दौरान बेहतर काम किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post