‘मिशन शक्ति’ फेज-३ कार्यक्रम को कार्य योजना के अनुसार सुव्यस्थित ढंग से कराये:सीडीओ

प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि की अध्यक्षता में गुरूवार को विकास भवन के सभागार में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए २१ अगस्त से ३१ दिसम्बर, २०२१ तक चलने वाले ‘मिशन शक्ति’ फेज-३ कार्यक्रमों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को मिशन शक्ति फेज-३ अभियान के तहत कराये जाने वाले कार्यों को सुव्यस्थित ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति फेज-३ का वृहद उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना है, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जनजागरूकता पैदा करना, आत्मसुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना है। २१ अगस्त को प्रातः १०ः३० बजे से मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ मोती लाल नेहरू इंस्ट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के सभागार में किया जायेगा, जिसका लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। कार्यक्रम में मा० जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति फेज-३ के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंनें पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रमों को सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कहा है। इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी अनीता सिंह, उपायुक्त एन०आर०एल०एम० अजित सिंह, डी०सी० मनरेगा कपिल कुमार, बीएसए प्रवीण तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।