वाराणसी में पशुओं को लगाये गये ष्गला घोंटूष् से बचाव के टीके

वाराणसीए | उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाढ़ की आशंका वाले गंगा नदी के आसपास के गांवों में शिविर लगाकर 17,632 पशुओं को ष्गला घोंटूष् बीमारी से बचाव के लिए टीके लगाये गए हैं।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर जिले के तीन विकास खण्डों -चोलापुरए चिरईगांव एवं काशी विद्यापीठ के कुल 69 ग्राम सभाओं के बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों के 113 गोवंश आश्रय स्थलों पर टीके लगाये गये। इन गंगा किनारे के गांवों में गत दो जून से कैम्प लगाकर 17,632 पशुओं को गला घोंटू टीकाकरण के अलावा कृमिनाशक दवा एवं अन्य जरूरी दवाएं निरूशुल्क वितरित किये गये हैं।