लखनऊ। कोरोना से जंग में 30 अप्रैल को पूरे उत्तरप्रदेश में जहां 38 हजार संक्रमित मिले थे, अब यह संख्या घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 700 नए मरीज मिले हैं, इस दौरान 2860 मरीज ठीक हुए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 15600 रह गई है। साथ ही सहारनपुर जिला भी अब कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गया है। अब महज तीन जिले- लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर ही बचे हैं जहां सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं।प्रदेश के किसी जिले में 100 से अधिक केस नहीं आए। इतना ही नहीं दो जिलों में कोई केस नहीं आया। 45 जिलों में सिंगल डिजिट में केस मिले जबकि शेष में डबल डिजिट में केस आए।गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रित होती नजर आ रही है। जिसके बाद सोमवार से यूपी के 75 जिलों में से 71 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल गई। हालांकि इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति होगी। साथ हो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान मॉल, कोचिंग सेंटर, जिम, स्पा सेंटर, होटल, सिनेमाघर आदि पर पाबंदियां जारी रहेगी। जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिली हैं उनमें लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल हैं। इन जिलों में अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 600 से अधिक है। सरकार द्वारा तय मानक के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू में ढील तभी मिलेगी जब एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो। मंगलवार को योगी सरकार इन चार जिलों में राहत देने पर विचार कर सकती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post