प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश के क्रम में सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व एम०पी० सिंह ने छोटा बघाड़ा, सलोरी, बक्शीबांध तथा लेटे हनुमान मंदिर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई तथा कीट नाशक दवाओं के छिड़काव की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं छिड़काव की व्यवस्था निरंतर की जाये। उन्होंने छोटा बघाड़ा में लोगो से वार्ता की तथा बिजली की व्यवस्था आदि की जानकारी लेने पर उन्हें बताया गया कि दो ट्रांसफार्मर में विद्युत की आपूर्ति नहीं की गयी है बाकी स्थानों पर आपूर्ति शुरू करा दी गयी है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत से वार्ता की तथा कहा कि जहां पानी निकल गया है, वहां अविलम्ब बिजली की आपूर्ति शुरू करा दी जाये।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ने एनी बेसेंट में बने राहत शिविर का निरीक्षण किया, वहां पर उन्होंने वहां रह रहे लोगो से बातचीत की। उन्होंने शिविर में राहत सामाग्री का भी वितरण किया। इस दौरान वहां पर केन्द्र प्रभारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।