मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय परिसर में तो जिलाधिकारी ने कलेक्टेट्ठट परिसर में किया झण्डारोहण

प्रयागराज।मण्डलायुक्त संजय गोयल ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस (१५ अगस्त) के अवसर पर आयुक्त कार्यालय परिसर में झण्डारोहण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य लोगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि बहुत ही संघर्ष, त्याग एवं बलिदान के बाद आजादी प्राप्त हुई है। कहा कि अमर शहीदों एवं वीर बलिदानियों ने जो सपना देखा था, उसको साकार करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जो भी जहां भी जिस पद पर या जिस किसी भी कार्य में लगा है, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक, ईमानदारी एवं लगन से निर्वहन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के लिए यहीं सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति न्याय की आशा में आता है, हम सबका दायित्व है कि ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ उसकी समस्या का समाधान करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-१९ महामारी से हम सबकों मिलकर लड़ना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-१९ के संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा इस सम्बंध में निर्धारित मानकों का पूर्ण रूप से पालन करें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड कलाकार जादूगर श्री नागेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा जादू के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो का मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर अपर आयुक्तगणों के अलावा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।वही जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ७५वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टेट्ठट परिसर में झण्डारोहण किया तथा लाल पद्यमधर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने संगम सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रयाग की पुण्य पवित्र धरा शहीदों के रक्त से पवित्र है, जहां पर चन्द्रशेखर आजाद ने कहा था कि हम आजाद है और आजाद ही रहेंगे। स्वतंत्रता संग्राम में प्रयागराज की भूमिका भी अहम रही है। उन्होंने फांसी इमली तथा शहीद चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य अमर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगणों के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे।