देश की प्रगति में शत प्रतिशत योगदान दें-कुलपति

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी वैयक्तिकता का सम्मान करना है। अगर प्रत्येक व्यक्ति अपना १००ज्ञ् योगदान दे तो यह देश बहुत आगे जा सकता है। हम निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे तो प्रगति दिखाई देगी। हमें छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना होगा। जल का दुरुपयोग रोकना होगा तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। हमें यह शुरुआत अपने विश्वविद्यालय से ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई विशेष गुण अवश्य होता है। प्रोफेसर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने देश की सीमा पर तैनात जवानों के प्रति नमन एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता को बनाए रखने में उनका अक्षुण्ण योगदान है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि न केवल विश्वविद्यालय की प्रगति वरन देश की प्रगति में भी सभी अपना अमूल्य योगदान करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, निदेशक, शिक्षक एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।