कोरोना वैक्सीन की 1.49 करोड़ खुराक उपलब्ध स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्लीए| देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस टीके की 1.49 करोड़ खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय ने बताया कि अभी तक केंद्र ने वैक्सीन की 24 करोड़ (24,60,80,900) खुराक राज्यों को दी हैं। आज सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से अपव्यय सहित 23,11,69,251 का इस्तेमाल किया गया है।मंत्रालय ने कहाएश् राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है। इसके अलावाए केंद्र सरकार राज्योंध्केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है। टीकाकरण परीक्षणए ट्रैकए उपचार और कोविड की रोकथाम के लिए उचित व्यवहार के साथ.साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है।उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैंए जो गत 61 दिनों में सबसे कम हैं। देश में इस संक्रमण से अब तक 2,89,09,975 लोग प्रभावित हुए हैं।