
लंदन । भारत के साथ लॉर्ड्स में जारी दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन खराब रोशनी के कारण मैच समय से पहले समाप्त किये जाने से इंग्लैंड के कप्तान जो रुट भड़के गये। दिन का खेल खत्म घोषित होने पर रूट इसको लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत से बहस करने लगे। इस मामले की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रशंसकों ने इस तस्वीर को साझा करते हुए मजेदार कमेंट्स किए हैं। इससे पहले कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऋषभ को संकेत दिये थे कि वह इस मामले की शिकायत अंपायर से करें। वायरल तस्वीर में रूट खेल को समय से पहले समाप्त घोषित किये जाने से नाराज दिखे। वह इस बात को लेकर ऋषभ से कुछ कहते हुए भी दिखे। वहीं ऋषभ ने भी इंग्लैंड के कप्तान को करार जवाब दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे। इस प्रकार भारतीय टीम के पास 154 रनों की बढ़त हो गयी है। टेस्ट के पांचवें दिन भारत का प्रयास अपनी बढ़त को तेजी से बढ़ाने के बाद मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाकर उसपर दबाव डालना रहेगा।