कैनबरा । आस्ट्रेलिया के ब्रोंटे सर्फ लाइफ सेविंग क्लब ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दर्जनों डॉल्फिन्स को समुद्र में तैरते देखा जा सकता है। ये डॉल्फिन ब्रोंटे और तामारमा समुद्री तटों के बीच तैर रही हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए क्लब ने चुटकी ली और लिखा कि डॉल्फिन ‘लंच टाइम स्विम’ का मजा ले रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया है। यह पहली बार नहीं है जब स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन के बीच क्षेत्र में डॉल्फिन की इतनी बड़ी संख्या देखी है। कई लोग सोशल मीडिया पर डॉल्फिन्स के इस वीडियो को देखकर चौंक गए। हालांकि यह अद्भुत नजारा बोंडी और ब्रोंटे समुद्री तट पर हर साल जून और अगस्त के बीच देखने को मिलता है। इस दौरान यहां व्हेल्स और डॉल्फिन्स अक्सर देखी जा सकती हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के पर्यावरण विभाग के अनुसार व्हेल और डॉल्फिन प्रकृति पर आधारित एक अहम इंडस्ट्री बनाती है जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को तटीय शहरों में आने के लिए आकर्षित करती है।यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘डॉल्फिन्स पार्टी कर रही हैं और यह बेहद खूबसूरत है।’ कोरोना के चलते दुनियाभर में लगे लॉकडाउन का समुद्री जीवन और पर्यावरण पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।