लखनऊ। कोरोना प्रबंधन को लेकर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि विपक्ष को योगी सरकार के काम नजर नहीं आ रहे हैं। कोई मुद्दा मिल नहीं रहा है तो उन्होंने दूसरे राज्यों से यूपी की तुलना शुरू की है जो बिलकुल हास्यास्पद है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सरकार की आलोचना करने वाले विपक्ष को कोविड प्रबंधन की सफलताओं पर ध्यान देना चाहिये। यूपी सरकार के प्रयासों ने कोरोना काल में महाराष्ट्र और दिल्ली से बेहतर प्रदर्शन किया। जो लोग बार-बार कोविड प्रबंधन के यूपी मॉडल की दक्षता पर सवाल उठाते हैं, उन्हें पहले इसकी सफलता पर ध्यान देना चाहिए। सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में कोविड के मामलों पर तेजी से नियंत्रित किया गया है। योगी आदित्यनाथ के फैसलों का व्यापक असर हुआ है।सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं को सरकार की उपलब्धियां चुभ रही हैं। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना काल में जीवन और जीविका की मुहिम लगातार रंग ला रही है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि देश में उत्तर प्रदेश ही पहला राज्य है, जिसने सूबे में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू किया जबकि अन्य प्रदेशों में पूर्णत: लॉकडाउन लगाया गया। आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान इंडस्ट्रीज खुली रखीं गईं, श्रमिकों को सहूलियत प्रदान की गई। जनता को भरपेट भोजन देने के साथ ही सरकार ने कोरोना काल में हर रोज औसतन 50 से 60 हजार लोगों को रोजगार देने का भी बड़ा काम किया। सरकार के दिन रात बिना रुके किये जा रहे लगातार कार्य से विपक्ष सहम गया है। यही कारण है कि उसके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हथकंडों की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। वर्तमान योगी सरकार की उपलब्धियों को देखकर हताशा में डूबे विपक्ष को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इसलिये उनके नेता सारा कामकाज छोड़कर लगातार बेतुके बयान जारी कर अपना ही मजाम उड़वा रहे हैं। विपक्ष के नेताओं के पास इतना समय भी नहीं है कि वो गरीबों का दुख दर्द बांट सके।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post