सरकार के दबाव में किया राहुल का ट्विटर ब्लॉक: कांग्रेस

नयी दिल्ली | कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक किए जाने को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया और कहा कि ट्विटर इंडिया ने पक्षपात करते हुए यह कदम सरकार के इशारे पर उठाया है।कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि श्री गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से निलंबित मोदी सरकार के फरमान पर किया गया है और ट्विटर इंडिया का यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि ट्विटर इंडिया दोहरा मापदंड अपनाता है। उनका कहना था कि जिस फोटो के कारण श्री गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया गया है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा कई प्रमुख लोगों ने ने श्री गांधी की यात्रा से महज दो दिन पहले दो और तीन अगस्त को ट्विटर पर इसी तरह की तस्वीरें पोस्ट की थीं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में दलितों पर हो रहे अत्याचार को कम करने के लिए कदम उठाने की बजाय दलितों के दमन के खिलाफ आगे बढ़कर लड़ाई लड़ रहे श्री गांधी जैसे नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।इस बीच, युवा कांग्रेस ने भी आज यहां श्री गांधी का ट्विटर हैंडल ब्लॉक करने के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर इंडिया को कहा कि वह मोदी सरकार से डरे नहीं।