मोदी से बोले किसान, पहले के मुकाबले बढ़ी है कमाई

कासगंज | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को किसान सम्मान निधि हस्तांतरित करने से पहले यहां के किसानो से बातचीत कर सरकार की योजनाओं से हुये नफे नुकसान के बारे में जानकारी ली।श्री मोदी ने प्रगतिशील किसान श्यामाचरण उपाध्याय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत में पूछा कि पहले के मुकाबले अब उनकी आय में कितना इजाफा हुआ है, इस पर श्यामाचरण ने स्वीकार किया कि पहले के मुकाबले कृषि उत्पादों के जरिये उनकी कमाई बढी है और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत चिलिंग प्लांट बनाने से काफी मदद मिली है।प्रगतिशील किसान श्यामा चरण उपाध्याय कासगंज में जैविक और औषधीय फसलों की खेती करते हैं। अशोक नगर स्थित राव मुकुल मान सिंह के किले परिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री ने इनसे पूछा “ आपके एफपीओ में क्या क्या सुविधाएं हैं” इस पर किसान ने कहा “ अब हमारी जो फसलें है। औषधीय और सब्जियां है उनको अब हम चिलर में रख सकते हैं और दाम ज्यादा बढने पर मार्किट में बेंच सकते हैं, जिससे हमें अच्छी कीमतें मिलेंगी।”उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चरल इंफ्रा स्ट्रक्चर के तहत चिलर प्लांट के निर्माण से किसानों को काफी फायदा हुआ है। औषधीय फसलें और सब्जियां पहले चिलर प्लांट न होने के कारण तुरंत बेचनी पड़ती थी पर अब उनको चिलर प्लांट में रख सकते हैं और जब रेट बढ़ते हैं तब उनको निकाल कर अच्छी कीमतों पर बेंच सकते हैं।