हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली | पेगासस जासूसी मामले, किसानों के मुद्दे तथा महंगाई को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।चार बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे सदन के समवेत होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य हाथों में पोस्टर और तख्तियां लिये तथा नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गये। सदन का संचालन कर रहीं पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया।श्रीमती रमा देवी ने कहा कि सदन में कोविड जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होनी है और हंगामा कर रहे सदस्यों को इस चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं होगी तो जनता सवाल पूछेगी, इसलिए सभी सदस्य अपनी-अपनी सीट पर जायें और चर्चा होने दीजिए लेकिन सदस्य नहीं माने।इस बीच विपक्षी सदस्य ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ और ‘अमित शाह सदन में आओ’ जैसे नारे जोर-जोर से लगाने लगे। पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।इससे पहले हंगामे के कारण ही प्रश्नकाल और शून्यकाल में दो-दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। इसी दौरान हंगामे के बीच ही दो विधेयक पारित करा दिये गये।
सम्पादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें।