क्वेटा में सेरेना होटल के पास फिर भीषण विस्फोट, 2 पुलिसकर्मियों की मौत 8 घायल

क्वेटा । पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के प्रसिद्ध सेरेना होटल के पास हुए विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि तंजीम चौक के पास एक पुलिस मोबाइल को निशाना बनाकर किए गए इस विस्फोट में चार राहगीर भी घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 अप्रैल को इस होटल में ठहरे चीनी राजदूत को निशाना बनाकर हमला किया गया था।सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि है कि बम मोटरसाइकिल में फिट किया गया था। घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया है। पूरे इलाके में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी बलूचिस्तान की शांति भंग कर भय फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण बलूचिस्तान में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे तत्वों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने हमले की निंदा की है और दो पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा आतंकवादी तत्व प्रांत के अमन चैन को बर्बाद करना चाहते हैं। हम उनकी इस नापाक योजना में सफल नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत हमले की रिपोर्ट सौंपने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इसी साल 22 अप्रैल को क्वेटा सेरेना होटल की पार्किंग में एक शक्तिशाली बम विस्फोट किया गया था। उस धमाके में पांच लोगों की मौत हुई थी और एक दर्जन अन्य घायल हो गए थे। तब से, शहर में ऐसे कई हमले हो चुके हैं, जिनमें सुरक्षाकर्मी और नागरिक घायल हुए या उन्हें अपनी जान गवांनी पड़ी है। पिछले माह के अंत में, क्वेटा के बाहरी इलाके हजार गंजी में एक विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए थे और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हमले का शक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पर जताया जा रहा है।