मैकडोनाल्ड को हराकर यानिक ने जीता सिटी ओपन टेनिस खिताब

वाशिंगटन । इटली के यानिक सिनर ने सिटी ओपन टेनिस खिताब जीत लिया है। यानिक ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में अमेरिका के मैकी मैकडोनाल्ड को हराकर सिटी ओपन खिताब अपने नाम किया। पांचवी वरीयता प्राप्त इटली के इस खिलाड़ी ने मैकडोनाल्ड को 7-5, 4-6, 7-5 से हराकर करके पहली बार कोई एटीपी 500 प्रतियोगिता जीती है। यानिक का पूरे मैच में दबदबा रहा पर इसके बाद भी उन्हें करीब तीन घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। मैकडोनाल्ड ने पहला सेट हारने से पहले 10 सेट अंक बचाये थे। इसके बाद यानिक तीसरे सेट में 5-2 के स्कोर पर दो मैच अंक का लाभ नहीं उठा पाये थे। मैकडोनाल्ड ने स्कोर किसी प्रकार 5-5 से बराबरी पर ला दिया। यानिक अंत में लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने नाम करने में सफल रहे। उनका यह तीसरा एटीपी खिताब है। वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी थे। वहीं युगल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और जापान के बेन मैकलाचलान ने ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को 7-6 (4), 6-4 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।