मानसिकता में बदलावा का लाभ मिला :  बुमराह

नाटिंघम । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में असफलता के बाद उन्होंने जो बदलाव किये थे उस का उन्हें अब लाभ मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन कर कुल नौ विकेट लिए है। इस तेज गेंदबाज ने माना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद मानसिकता में बदलाव और केवल वर्तमान मुकाबले के बारे में सोचने का उन्हें फायदा मिला। बुमराह इस श्रृंखला से पहले साउथम्पटन में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में विकेट नहीं ले पाए थे। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि केवल मानसिकता में थोड़ा बदलाव करने के साथ ही परिणाम पर ध्यान न देकर वर्तमान में जीने, अपने कौशल पर भरोसा करने और क्रिकेट का आनंद उठाने पर ही उन्होंने ध्यान दिया था। बुमराह को डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोई विकेट नहीं मिला था। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं हमेशा अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता रहा हूं और उसमें नयी चीजें जोड़ने का प्रयास करता हूं। इसके साथ उन चीजों को लेकर आगे बढ़ना चाहता हूं जो अभी मेरे पास हैं। बुमराह ने कहा कि टीम बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रही और सत्र दर सत्र आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘जब आप मैच खेलना शुरू करते हैं तो आपको स्वयं पर विश्वास होना चाहिए कि आप जीतना चाहते हैं और जीत के लिये खेलना चाहते हैं लेकिन हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते।’