बारिश के कारण भारत के हाथ से निकली जीत, दोनो टीमों को मिले चार-चार अंक

नॉटिंघम । बारिश की बाधा के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच यहां पहला क्रिकेट टेस्ट मैच पूरा नहीं हो पाया। पांचवें और अंतिम दिन एक भी गेंद फेंके बिना ही दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया गया। इससे दोनो ही टीमों को बराबर-बराबर अंक बांट दिये गये हैं। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे जबकि उसके पास नौ विकेट बचे थे थे पर बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं हो पाया। ऐसे में भारतीय टीम के पास जीत के लिए हाथ में आया अवसर निकल गया। इस सीरीज से नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हुई है। इसी अंक प्रणाली के तहत दोनों टीमों को चार-चार अंक दिये गये हैं। मैच में जीत के करीब पहुंचकर भी उसे हासिल नहीं कर पाने से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम को निराशा का सामना पड़ा। इस टेस्ट में सकारात्मक बात यह रही की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मैच से लय में आ गये हैं। बुमराह ने पहले टेस्ट में कुल नौ विकेट लिए। इस मैच में भारतीय टीम दोनो ही पारियों में इंग्लैंड के सभी विकेट हासिल करने में सफल रही। युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मो सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी इस मैच से अपना फार्म हासिल कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने खेल के हर क्षेत्र में मेजबानों को पीछे छोड़ा।