नई दिल्ली । मात्र नौ महीनों में पोको सी3 की 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि फोन के लॉन्च होने के तीन महीने के अंदर ही इसकी बिक्री का आंकड़ा एक मिलियन पार कर गया था। बता दें कि पोको सी3 स्मार्टफोन को पिछले वर्ष अक्टूबर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसे लॉन्च हुए अभी करीब नौ महीने ही हुए हैं और कंपनी ने एक ट्वीट कर इंटरनल डाटा शेयर किया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। पोको सी3 जिसकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है, की दो मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। यह लॉन्च से लेकर नौ महीने तक यानी जुलाई तक का डाटा है। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीटर के जरिए दी है। इसके अलावा पोको ग्लोबल के ट्विटर अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है कि पिछले महीने पोको ब्रांड के 20 मिलियन फोन्स की बिक्री हुई है। पोको ने शाओमी के सब-ब्रांड के तौर पर वर्ष 2018 में शुरुआत की थी। वहीं, इंडीपेंडेंट ब्रांड के तौर पर इसे वर्ष 2020 में शुरू किया गया था। पिछले वर्ष नवंबर में यह पूरी तरह से ग्लोबली इंडीपेंडेंट ब्रांड बन गया। इस ब्रांड ने यूजर्स के बीच काफी समय में अपनी जगह बनाई है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इसे मैट ब्लैक, लाइम ग्रीन और आर्कटिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।अब बात करते हैं इसके फीचर्स की यह एमआईयूआई 12 पर आधारित एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम से लैस है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post