नयी दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13 प्रतिशत रह गयी है जबकि रिकवरी दर बढ़कर अब 93.67 फीसदी हो गयी है।
इस बीच रविवार को 13 लाख 90 हजार 916 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 23 करोड़ 27 लाख 86 हजार 482 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 100636 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 89 लाख नौ हजार 975 हो गया। इस दौरान एक लाख 74 हजार 399 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
सक्रिय मामले 76 हजार 190 और कम होकर 14 लाख 01 हजार 609 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2427 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 49 हजार 186 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1ण्20 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2494 घटकर 1ए88ए384 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14433 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55ए43ए267 हो गयी है जबकि 618 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार 1ए00ए130 हो गया है।केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6984 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1ए61ए065 रह गयी है तथा 21,429 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 24ए62ए071 हो गयी है जबकि 227 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9946 हो गयी है।कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 13,770 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 25,45,26 रह गयी है। वहीं 320 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 31ए580 हो गया है। राज्य में अब तक 2409417 मरीज स्वस्थ हुए हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 842 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 5ए889 रह गयी है। यहां 34 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24ए591 हो गयी है। वहीं 13,98,764 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।तेलंगाना में सक्रिय मामले 2,192 घटकर 27ए016 रह गये हैंए जबकि अब तक 3378 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5ए60ए776 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4ए682 घटकर 1ए23ए426 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 16ए23ए447 हो गयी है जबकि 11ए466 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 13ए174 घटकर 2ए44ए289 रह गयी है तथा 434 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 27ए005 हो गयी है। वहीं 19,65,939 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1ए494 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 17ए944 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 85 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,236 हो गयी है तथा 16,59,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1,615 घटकर 23,280 रह गये हैं। वहीं 9,44,078 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13ए217 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1,241 घटकर 10ए103 रह गये हैं तथा अब तक 7ए66ए756 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8337 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 2ए294 घटकर 22ए160 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,42,324 हो गयी है जबकि 15,076 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 2ए079 घटकर 18ए008 रह गये हैं तथा अब तक 9,933 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7,88,293 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 877 घटकर 9,097 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8ए712 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,44,482 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8ए987 घटकर 35ए454 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 16,259 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 13,74,419 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 920 कम होकर 8,708 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5381 लोगों की मौत हुई हैए जबकि 6,99,028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8656 ए उत्तराखंड में 6699 झारखंड में 5054 जम्मू.कश्मीर में 4074 असम में 3658 हिमाचल प्रदेश में 3297 ओडिशा में 2994 गोवा में 2760ए पुड्डुचेरी में 1628 मणिपुर में 881 चंडीगढ़ में 772 मेघालय में 664 त्रिपुरा में 564 नागालैंड में 426ए सिक्किम में 273 लद्दाख में 195ए अरुणाचल प्रदेश में 125 अंडमान.निकाेबार द्वीप समूह में 122ए मिजोरम में 55ए लक्षद्वीप में 38 तथा दादर.नागर हवेली एवं दमन.दीव में चार लोगों की मौत हुई है।