शिवराज ने मध्यप्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ की छवि से उबारा – मोदी

भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इस राज्य में बेहतर कार्य हुए हैं और श्री चौहान ने इस राज्य को ‘बीमारू राज्य’ की छवि से पहले ही उबार दिया है।श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत मध्यप्रदेश में ‘अन्न उत्सव’ की शुरूआत के अवसर पर दिल्ली से संबोधित किया। भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विभिन्न जिलों में संबंधित प्रभारी मंत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत राज्य में 25 हजार से अधिक राशन दुकानों से गरीबों को खाद्यान्न वितरण का अभियान प्रारंभ किया गया, जिसके तहत 01 करोड़ 15 लाख परिवारों के लगभग 05 करोड़ हितग्राही लाभांवित हो रहे हैं।श्री मोदी ने कहा कि किसानों और गरीबों के हित में केंद्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ‘कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर’ पर ज्यादा जोर दे रही है, क्योंकि इससे रोजगार के कई विकल्प भी खुलते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य हो रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब मध्यप्रदेश में सड़कें ही नहीं थी। अनेक घोटालों की खबरें आती थीं, लेकिन इस राज्य में बेहतर कार्य हुआ और श्री चौहान इस राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबार दिया। राज्य में कोरोना संकटकाल के बावजूद गेंहू का रिकार्ड उत्पादन हुआ और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसएपी) पर इसकी रिकार्ड खरीदी की गयी। मध्यप्रदेश देश में अव्वल रहा। राज्य में गेंहू खरीदी के लिए सबसे अधिक केंद्र बनाए गए। 17 लाख से अधिक किसानों से गेंहू खरीदकर उनके खातों में 25 हजार करोड़ रुपए पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का यही लाभ होता है। राज्य में युवाओं के कौशल उन्नयन, खेल, सड़क और अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कार्य हो रहा है।इसके पहले श्री चौहान ने अपने संबोधन में श्री मोदी का राज्य की जनता की ओर से स्वागत किया और कहा कि वे देश में सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। श्री मोदी के लिए गरीब और किसानों के विकास और उत्थान के कार्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं।