नई दिल्ली | टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन इतिहास रचते हुए अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। जडेजा ने पहली पारी में 56 रन बनाए। इसके साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन और 200 विकेट भी पूरे कर लिए। जडेजा टेस्ट में 2000 रन और 200 विकेट झटकने वाले भारत के 5वें जबकि ओवरऑल 21वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारत की ओर से पूर्व कप्तान कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।जडेजा ने बाउंड्री के जरिए यह उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने ये कारनामा अपने 53वें टेस्ट में किया है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम (42 टेस्ट), दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (50 टेस्ट) , पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान 50 टेस्ट और आर अश्विन ने 51 टेस्ट में यह रेकॉर्ड कायम किया था। जडेजा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। भारत को पहली पारी में 95 रन की बढ़त हासिल हुई। इस बढ़त में जडेजा और ओपनर केएल राहुल का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बारिश की वजह से दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं और वह अभी 70 रन पीछे है। डॉमिनिक सिब्ले 33 गेंदों पर दो चौके की मदद से नाबाद 9 रन और रोरी बर्न्स 38 गेंदों पर दो चौके की मदद से 11 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजों को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post