मुख्यमंत्री से रक्षाबंधन पर शनिवार व रविवार को बाज़ारों को खेलने की मॉग

प्रयागराज।शुक्रवार को प्रयाग व्यापार मंडल की एक अति आवश्यक बैठक मंत्री सरदार जतिंदर सिंह के केम्प कार्यालय पर हुई ।इस बैठक की अध्यक्षता प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने की।इस बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया गया की रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए आने वाले शनिवार व इतवार को बाज़ारों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे की व्यापारियों को राहत मिल सकें।कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद पिछलें चार महीने से व्यापारी की कमर टूट गयी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अथक प्रयास से अब कोरोना के मरीज़ों की संख्या में भी भारी गिरावट हैं।अब ग्राहक अपने घर से बाज़ारों में निकलने लगा हैं व बाज़ारों की रौनक़ कुछ लौटति हुई दिख रही हैं।रक्षाबंधन के इस पवित्र त्योहार पे लोग एक से दूसरे शहर अपने-अपने घर जाते हैं या अपनी बहन के घर जा कर इस त्योहार को मनाते हैं जिसके लिए तमाम ख़रीदारी भी बाज़ारों में होती हैं।हर वर्ग के व्यापारियों को इस त्योहार से काफ़ी उम्मीद रहती हैं। इस बैठक में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ,महामंत्री सोहैल अहमद ,ज.ध्यक्ष मो० क़ादिर, अरुण केसरवानी ,सुशील खरबंदा, राना चावला, शिवशंकर सिंह , गुरुचरण अरोरा चन्नी, केशव मोहन गुप्ता, उमेश केसरवानी, विनोद केसरवानी, शानू यादव , घनश्याम केवलानी ,ललित मोहन गुप्ता,अजय मेहरोत्रा ,महमूद अहमद खान, दिनेश सिंह ,आशीष अरोरा,अनिमेष अग्रवाल, अनूप केसरवानी , संजय नागिया,पार्षद अखिलेश सिंह , धनंजय सिंह, अतुल केसरवानी , राजेश गुप्ता , मो० अकरम शगुन,रानु गोटा ,गौरव सेठ,मो० आमिर , मो० आरिज, पार्षद साहिल अरोरा शगुन भैया व अन्य व्यापारि उपस्थित रहें।