केन्द्रीय रेल विद्युकरण संगठन में बही काव्या रस धार

प्रयागराज।केन्द्रीय रेल विद्युकरण संगठन में शुक्रवार को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह एवं कवि सम्मेहलन का भव्यत आयोजन किया गया । समारोह की अध्यकक्षता महाप्रबंधक/कोर,यशपाल सिंह ने की।मुख्यम राजभाषा अधिकारी /कोर,सुरेश कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वाोगत करते हुए आशा व्य क्तध की कि आज जो काव्या की रसधार बहेगी उससे कोर में हिंदी प्रयोग-प्रसार की दिशा में सकारात्मवक ऊर्जा का प्रवाह होगा और हम सभी अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए संकल्प बद्ध होंगे।महाप्रबंधक ने अपने अध्य।क्षीय संबोधन में कहा कि पुरस्काहर वितरण के साथ ही कवि सम्मे लन का आयोजन, स्वअस्थ एवं सुरूचिपूर्ण मनोरंजन के साथ-साथ अपनी भाषा पर गर्व करने का भी अवसर है। उभी पुरस्काधर विजेताओं को बधाई दी तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने कामकाज में हिंदी का ज्याादा से ज्या दा प्रयोग करें तथा विभिन्ना पुरस्कोर योजनाओं का लाभ उठाएं।इस अवसर पर भव्यय कवि सम्मोलन का भी आयोजन किया गया जिसमें सर्वश्री भूषण त्याआगी, राधे श्या।म भारती, मखदूम फूलपुरी, राजेन्द्री तिवारी ने काव्यय पाठ किया । कवि सम्मेयलन का संचालन  अशोक बेशरम ने किया।महाप्रबंधक ने अपने कर-कमलों से विभि प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कालर प्रदान किए । समारोह में कोर के मुख्यओ प्रशासनिक अधिकारी, अरुण कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, वी.के.गर्ग, प्रमुख मुख्य, इंजीनियर, आशुतोष, प्रमुख मुख्यड सामग्री प्रबंधक, हरीश गुप्ताठ, प्रमुख मुख्यक कार्मिक अधिकारी,प्रमिला सिंह, वित्त सलाहकार एवं मुख्य् लेखाधिकारी (भण्डा र) डी.के.गुप्ताम, प्रमुख मुख्यि सुरक्षा आयुक्तत/रेसुब सी मारंडी तथा रीवो की अध्य्क्षा एवं सदस्या ओं सहित संगठन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहा।समारोह का संचालन वरिष्ठस राजभाषा अधिकारी सुनीला यादव एवं धन्यतवाद ज्ञापन आर.के.शर्मा, उप मुख्यी राजभाषा अधिकारी ने किया।