हमारे प्रंटलाइन स्टाफ को फस्र्ट एड की प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है:मंडल रेल प्रबंधक

प्रयागराज।शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल,मोहित चंदा के अध्यक्षता में विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रवक्ता डॉ पीयूष मिश्रा को एक पौधा भेटकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर वेबीनार को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि प्रयागराज मंडल भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम मंडलों में से एक है। इस मंडल में लगभग २९००० में रेलकर्मी कार्य करते हैं और लगभग ७ करोड़ से अधिक रेलयात्रियों का परिवहन प्रतिवर्ष किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इतनी बड़ी संख्या के परिवहन के दौरान छोटी मोटी घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है।उन्होने आगे कहा कि यदि किसी घायल व्यक्ति को फस्र्ट एड समय पर मिल जाता है तो उसे किसी भी प्रकार की हानि से बचाया जा सकता है और यदि फस्र्ट एड मिलने में देरी होती है तो घायल व्यक्ति को इसके भयानक परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि हमारे फ्रंटलाइन स्टाफ को फस्र्ट एड की प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है।इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रवक्ता डॉ पीयूष मिश्रा ने विषय पर अपने विचार सबके समक्ष रखे। इस दौरान श्री मिश्रा ने बताया कि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं प्रयागराज ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के द्वारा एक पहल की गई है, इसका उद्देश्य किसी भी घायल व्यक्ति को आम जनता द्वारा बिना किसी सहायता का इन्तजार किये हुये उचित समय पर फस्र्ट एड दिया जा सके। इसी क्रम में डॉ मिश्रा ने बताया की एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी को फस्र्ट एड की पूरी जानकारी हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी की जान बचाने के प्रयास किये जा सकें।अपने वक्तव्य के दौरान डॉ मिश्रा ने फस्र्ट एड के विभिन्न तरीकों के बारे में लोगों को बताया साथ ही साथ उनके प्रयोग के तरीकों को भी एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को बताया। इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने ऐसी कई परिस्थितियों का भी जिक्र किया एवं उन परिस्थितियों में किस प्रकार से फस्र्ट एड दिया जा सकता है उसके बारे में भी विस्तृत तरीके से जानकारी दी। अपने वक्तव्य के दौरान डॉ मिश्रा ने कुछ आम जागरूकता से जुड़ी जानकारियों जैसे कंप्यूटर पर कार्य करते समय किस प्रकार से बैठना, नियमित व्यायाम करना, नियमित तौर पर धूप लेना, बैलेंस डाइट करना आदि से भी सभी को अवगत कराया।इस अवसर पर वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी फस्र्ट एड से जुड़े प्रश्न पूछे गए जिनका डॉ पियूष मिश्रा द्वारा उत्तर दिया गया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारीराजेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा अतुल गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य अजीत कुमार सिंह एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन अमित मिश्र सहित सभी विभागों के शाखाधिकारी एवं वेबिनार के माध्यम से कानपुर, टूंडला आदि स्थानों से अधिकारी एवं कर्मचारी जुड़े थे।