शमी को है अपने कौशल पर भरोसा

नॉटिंघम । इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां खेल रहे हैं। वह किसी भी तरह के हालतों में अपने कौशल पर विश्वास करते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के 4 और शमी के 3 विकेट की सहायता से भारतीय टीम ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रनों पर ही समेट दिया था। शमी ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या कहीं और खेल रहा हूं, मैं अपने कौशल पर भरोसा करता हूं। यहां तक कि जब मैं नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा था तब भी हालात को परखने का प्रयास कर रहा था और इसी के अनुसार मैंने योजना बनाई। इसके बाद मैच में इसे लागू करने का प्रयास किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा। बुमराह के 46 रन पर चार विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट धैर्य और अपने बेसिक्स पर आधारित रहता है। इसमें अतीत में क्या हुआ था इसपर ध्यान नहीं दिया जाता। इसलिए अधिक सोच-विचार नहीं करना होगा। मेरे नजरिए से टेस्ट मैचों में सामान्य सी बात है, आप जितना अधिक अपने बेसिक्स पर ध्यान दोगे उतना अधिक आपके सफल होने की संभावना होगी। अगर आप जरूरत से ज्यादा सोचोगे तो बेहजह दबाव से गेंदबाजी प्रभावित होगी।