फूड प्वायजनिंग के शिकार एक की मौत,चार का चल रहा इलाज

प्रयागराज,। एक तो कोरोना संक्रमण का दौर, ऊपर से मौसमी बीमारियां। ऐसे में खान-पान पर बेहद सतर्कता की जरूरत है। जनपद प्रयागराज के होलागढ़ तहसील क्षेत्र में एक परिवार ने सतर्कता नहीं बरती और उस पर बड़ी मुसीबत आ गई है। भगवतीपुर खुटहना गांव में सज्जन पटेल के परिवार में महज सूरन की सब्जी और चावल ही बना था, जिसे परिवार ने खाया और सभी को फूड प्वाइजनिंग हो गई। एक सप्ताह से परिवार बीमार है और आज चार अगस्त को मुखिया सज्जन पटेल की मौत हो गई।सज्जन पटेल के परिवार में सूरन की सब्जी और चावल एक सप्ताह पहले बना था। खाना खाते ही सभी लोग एक-एक कर बीमार पड़ते गए। किसी को बेहोशी, किसी के पेट और सीने में जलन होने लगी। सज्जन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी गीता देवी, पुत्र रचित, बेटी विनीता और अंकिता भी बीमार हैं। इन सभी का इलाज फाफामऊ और सोरांव के निजी अस्पतालों में चल रहा है। आज सुबह सज्जन सिंह की मौत हुई तो मामला प्रकाश में आया। पुलिस अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे।सज्जन पटेल के घर में बने भोजन में कुछ ऐसा तत्व जरूर था जिससे पूरा भोजन ही जहरीला हो गया। बताया जा रहा है कि जब परिवार को भोजन पर कुछ शक हुआ था तो सभी ने आधा पेट ही खाना खाया। बाकी खाना घर की बकरियों को खिला दिया गया था। वह खाना खाने से दो बकरियों की भी मौत हो गई। इसी से पूरा परिवार सहम गया था और रिश्तेदारों को जानकारी दे दी गई थी।सज्जन पटेल के घर में बने भोजन में जहरीला पदार्थ क्या और कैसे मिला इसकी पड़ताल के लिए सीओ सोरांव अमिता सिंह पहुंच गई हैं।