बेहतर को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया नवाचार है:आई.जी.

प्रयागराज।सदनलाल सांवलदास  महिला महाविद्यालय में शिक्षा मन्त्रालय के अधीन नवस्थापित नवाचार प्रकोष्ठ का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कवन्द्रि प्रताप सिंह, आई.जी. प्रयागराज रहें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन तथा गणेश वन्दना से की गई। कार्यक्रम में ऑनलाइन/ऑफलाइन उपस्थिति अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह द्वारा किया गया। सिंह ने अपने वक्तव्य की शुरूआत महाविद्यालय को नवाचार प्रकोष्ठ की स्थापना पर बधाई देते हुए कहा कि बेहतर को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया नवाचार है।नवाचार की प्रक्रिया का उद्देश्य भी नैतिक होना चाहिए। प्रकोष्ठ को उपादयक्ष डॉ. मंजरी शुक्ला द्वारा सिंह को स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीनू अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. अनुराधा सिंह व डॉ. नीरजा सचदेव, डॉ. रितु जायसवाल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से २०० लोगो ने भाग लिया।