शाओमी मी 11 की अपग्रेड मी 12 सीरीज लीक

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी मी 11 की अपग्रेड मी 12 सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है। शाओमी ने इसी साल अपनी एमआई 11 सीरीज में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। भारत में कंपनी ने एमआई 11लाइट और एमआई11 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया। इसके अलावा रेडमी के40 और रेडमी के40 प्रो+ ने भी एमआई11एक्स और एमआई 11 एक्स प्रो के नाम से देश में एंट्री की। शाओमी मी 12 को इसी साल या फिर 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। शाओमी एमआई 12 में स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर दिया जा सकता है। बता दें कि शाओमी ने पिछले कुछ सालों में क्वालकॉम के साथ मिलकर काम कर रही है और कंपनी के फोन्स में क्वालकॉम के फ्लैगशिप नए प्रोसेसर सबसे पहले देखने को मिले हैं। इसलिए उम्मीद है कि आने वाले मी 12 में क्वालकॉम का अगला नया मोबाइल प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा एक दूसरी जानकारी से खुलासा हुआ है कि मी 12 में लेटेस्ट एलपीडीडीआर 5एक्स रैम दी जाएगी। बता दें कि फिलहाल स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर एलपीडीडीआर 5एक्स रैम सपॉर्ट नहीं करते। लेकिन आने वाले स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर में एलपीडीडीआर 5एक्स के लिए सपॉर्ट मिलने कीउम्मीद है। इसके अलावा मी 12 सीरीज में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा हो सकता है। खबरों के मुताबिक मी 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन में सैमसंग का 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। यह सेंसर साइज़ में 1 इंच हो सकता है, जो दुनिया में सबसे बड़ा है। कैमरा 12 मेगापिक्सल शॉट्स प्रोड्यूस करने के लिए 16-इन-1 पिक्सल भी सपॉर्ट करेगा।