मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू,कुलपति ने किया जेल में परीक्षा का औचक निरीक्षण

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र जून २०२१ की परीक्षाएं मंगलवार से प्रदेश के ११२ परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गई। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने आज केंद्रीय कारागार नैनी में बने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां कई कैदी तल्लीनता से परीक्षा देने में मशगूल थे। विश्वविद्यालय में पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। कुलपति ने जेल में परीक्षा व्यवस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया। नैनी जेल में आज २४ कैदियों ने परीक्षा दी।कुलपति प्रोफेसर सिंह ने विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में भी परीक्षा का जायजा लिया। विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों में कोविड-१९ प्रोटो काल के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान डी पी सिंह, बी पी सागर, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, दिनेश सिंह, डॉ सतीश जैसल आदि उपस्थित रहे।