नयी दिल्ली | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निजी, वाणिज्यिक एवं दुपहिया मोटरवाहन निर्माताओं से शत-प्रतिशत इथेनॉल और गैसोलीन चालित फ्लेक्स-ईंधन वाहनों (एफएफवी) के निर्माण को महत्व देकर शीघ्र ऐसे वाहनों को सड़क पर उतारने का आग्रह किया है।श्री गडकरी ने मंगलवार को यहां निजी, वाणिज्यिक एवं दुपहिया मोटरवाहन निर्माताओं की सोसाइटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान शत-प्रतिशत इथेनॉल और गैसोलीन चालित एफएफवी के त्वरित निर्माण की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि वाहन निर्माता कंपनियों का प्रयास होना चाहिए कि वे देश में एक साल के भीतर इस तरह के वाहन संचालित करने में मदद कर सकें।प्रतिनिधिमंडल ने श्री गडकरी को वाहन उद्योग की नवीनतम स्थिति से अवगत कराया और बीएस-छह,चरण-दो, सीएएफई चरण- दो जैसे उत्सर्जन आधारित नियमनों के साथ-साथ दुपहिया वाहनों के लिए ओबीडी नियमनों को स्थगित करने का अनुरोध किया।श्री गडकरी ने कहा कि फ्लेक्स-ईंधन संचालित वाहन निर्माण की प्रौद्योगिकी ब्राजील और अमेरिका में उपलब्ध हैं और वहां इसका सफल संचालन हो रहा है। उन्होंने वाहन-इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओईएम को बधाई दी और सभी निजी वाहन निर्माताओं से यात्री सुरक्षा के हित में वाहन के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post