लादेन के भाई की लॉस एंजेलिस में स्थित हवेली 2 अरब डॉलर में बिकने को तैयार

वाशिंगटन । दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के भाई इब्राहिम बिन लादेन की हवेली बिकने वाली है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में मौजूद शानदार हवेली पिछले 20 साल से खाली पड़ी थी। हवेली की बिकवाली की खबर आने के साथ ही यह वायरल हो गई है। बता दें कि यह हवेली करीब 2 अरब डॉलर में बिकने वाली है। दरअसल अमेरिका का लॉस एंजलिस महंगा शहर है।हवेली को इब्राहिम बिन लादेन ने 1983 में खरीदा था। तब इसके लिए इब्राहिम ने करीब 20 लाख डॉलर यानी 1.48 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। लेकिन यह हवेली पिछले 20 साल से खाली पड़ी है। इसमें कोई रहने वाला नहीं है।हवेली कुल दो एकड़ जमीन पर बनी है। यह लॉस एंजेलिस के प्रसिद्ध होटल बेल एयर और बेल एयर कंट्री क्‍लब से पैदल दूरी पर स्थित है।इसकारण इसकी कीमत अधिक होना जायज है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब 2001 में ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला करवाया था,इसके बाद इब्राहिम ने हवेली में रहना बंद कर दिया था। हवेली को 1931 में बनाया गया था। इसमें सात बेडरूम और पांच बाथरूम हैं। साथ ही इमारत के बाहरी हिस्‍से में भी काफी जगह है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिम बिन लादेन अपनी पूर्व पत्‍नी क्रिस्‍टीन के साथ यहां रहता था। लेकिन 9/11 के हमले के बाद से ही उसने हवेली छोड़ दी थी।