कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आये सूर्यकुमार और पृथ्वी इंग्लैंड भेजे जाएंगे !

कोलंबो । भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ अपने कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आये हैं। ऐसे में उन्हें अब इंग्लैंड में भारतीय टीम से जुड़ने के लिए भेजा जा सकता है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इन दोनों को शामिल किया है। बीसीसीआई द्वारा आवश्यक यात्रा व्यवस्था के साथ दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं। वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि इंग्लैंड सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल और कड़े प्रतिबंधों के कारण यह जोड़ी वहां नहीं आ सकेगी पर अब कहा जा रहा है कि यह दोनो अपने वीजा का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनो जल्द से जल्द इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। पहले इन दोनो को भेजना संभव नहीं लग रहा था पर बीसीसीआई के दखल के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अब विशेष प्रावधानों के कारण इन्हें प्रवेश देने के लिए तैयार हुआ है। इंग्लैंड पहुंचने पर दोनों को ही क्वारंटाइन से गुजरना होगा और उसके बाद ही ये दोनो टेस्ट खेल सकेंगे। ऐसे में यह दोनों ही पांच मैचों की सीरीज के कम से कम पहले दो टेस्ट शायद ही खेले पायें।