तुर्की के जंगलों में आग लगने के बाद सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, आग बुझाने के प्रयास जारी

इस्तांबुल । तुर्की के बोड्रम के पास के जंगल में आग लगने के मद्देनजर एजियन सी रिजॉर्ट के कुछ होटलों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद घबराए सैलिनियों इस स्थान को छोड़ना शुरू कर दिया है। तटरक्षक इकाई ने बचाव अभियान का नेतृत्व किया। अधिकारियों ने निजी नौकाओं को जंगल की आग से बचाकर सैलानियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को कहा है। एक वीडियो में समुद्र तट से सटे पर्वतीय क्षेत्र में धुएं के गुबार और आग की लपटें दिख रही हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को दो वन्यकर्मियों की मौत के बाद भूमध्यसागर से सटे शहर में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बुधवार से जंगल में आग फैलने लगी और आग की चपेट में कुछ बस्तियां, पर्यटन केंद्र और गांव भी आग गए। लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है।रूसी मीडिया के अनुसार बोड्रम से कम से कम 100 रूसी सैलानियों को सुरक्षित निकालकर नए होटलों में पहुंचाया गया है। कृषि और वानिकी मंत्री बेकिर पाकदेमिरली ने बताया कि तेज हवाओं और भीषण गर्मी के बीच 101 जगहों पर लगी आग में से 91 स्थानों पर काबू पा लिया गया है। पांच प्रांतों में आग से प्रभावित इलाकों को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से कुछ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। एर्दोआन ने ‘मानवगत’ शहर में घोषणा की कि तुर्की की सरकार आग से प्रभावित लोगों के रहने का खर्च वहन करेगी और उनके घरों का पुनर्निर्माण करेगी। उन्होंने कहा प्रभावित लोगों के लिए कर, सामाजिक सुरक्षा और ऋण भुगतान स्थगित कर दिया जाएगा और छोटे व्यवसायों को शून्य ब्याज के साथ ऋण की पेशकश की जाएगी।उन्होंने कहा आग से अपनी जान गंवा चुके लोगों के लिए हम ईश्वर से दया की कामना के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन आग से जो कुछ भी जलकर खत्म हो चुका है उसका पुनर्निर्माण कर सकते हैं। एर्दोआन ने कहा यूक्रेन, रूस, अजरबैजान और ईरान के विमानों सहित आग पर काबू पाने में जुटे विमानों की संख्या छह से बढ़ाकर 13 हो गई है और तुर्की के हजारों कर्मियों के साथ अनेक हेलीकॉप्टर और ड्रोन आग बुझाने में सहायता कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्तिन कोका ने बताया कि मानवगत में आग से प्रभावित 400 लोगों को अस्पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 10 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मारमारिस में 159 लोगों का इलाज किया गया और आग में झुलसे एक व्यक्ति का अब भी इलाज चल रहा है। दक्षिणी हाते प्रांत में आग आबादी वाले क्षेत्रों में फैलने लगी लेकिन बाद में आग को काबू में कर लिया गया। तुर्की के भूमध्यसागरीय और एजियन क्षेत्रों में गर्मी के महीनों के दौरान जंगल की आग की घटनाएं आम हैं।