बारिश से लोग को मिली राहत

प्रयागराज,। यूं तो बारिश सावन माह के शुरू होने के साथ ही हो रही थी। हालांकि थोड़ी ही बारिश हो रही थी यानी रिमझिम बारिश उमस को कम नहीं कर पा रही थी। शनिवार की दोपहर बाद से आसमान में घने और काले बादल छा गए। फिर शुरू हुई झमाझम बारिश। बारिश का क्रम अभी भी रुक-रुक कर जारी है। बारिश ने उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी। हां कुछ घंटे की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की भी समस्या हो गई। फिलहाल मौसम विभाग की मानें तो अब कुछ दिन तक बारिश की संभावना है।आसमान में बादल पिछले कई दिनों से छाए हैं। कभी कभार रिमझिम बारिश हो जाती थी। आज सुबह से भी बादल छाए रहे लेकिन उमस भी बरकरार थी। दोपहर बाद आसमान में बादल गहरे हो गए और तेज बारिश शुरू हो गई। राहगीरों को बारिश ने भिगोया तो राहत भी मिली। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा।शनिवार को प्रयागराज का अधिकतम अधिकतम ३३.८ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान २६.० डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान में ५ डिग्री सेल्सियस का उछाल रहा।शनिवार की झमाझम बारिश और आसमान में छाए गहरे बादलों को देखकर किसान प्रफुल्लित हैं। अभी तक खेतों में लगी धान की फसल खराब हो रही थी। बारिश ने उन्हें नया जीवन दिया है। किसानों को उम्मीद है कि अच्छी बारिश होगी, जिससे उनके खेत हरे-भरे हो जाएंगे।