तीन को ८० हजार लोगों को लगाए जाएंगे टीके, मत चूकें अवसर

प्रयागराज। तीन अगस्त को कोरोना वैक्सीन के वृहद टीकाकरण के लिए प्रयागराज में भी काययोजना बना ली गई है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रबल है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सेदारी की अपेक्षा की है। काययोजना के अनुसार जिले में एक दिन में ८० हजार डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के सभी २० विकासखंड क्षेत्र में तीन-तीन हजार और नगर क्षेत्र में २० हजार डोज वैक्सीन लगाई जाएगी।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में करीब ३०० तथा नगरीय क्षेत्र में २० सत्र बनाए गए हैं। कुल ३२० टीकाकरण सत्रों पर कोविड-१९ का टीका लगाया जाएगा। इस अभियान में निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने बताया कि १८ वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे। कोविन पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिनका पंजीकरण नहीं हो पाएगा उनके लिए सत्र पर ही पंजीकरण की सुविधा रहेगी।जनपद में कुल लक्ष्य ४०५९४३६ के सापेक्ष ११८३१३४ लोगों को अब तक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें ७१५३३२ पुरुष तथा ४६७४४० महिलाएं एवं ३६२ थर्ड जेंडर शामिल हैं। ११८३१३४ में १०७२७४२ को कोविशील्ड और ११०३९२ को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है।