ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार राज्यों को मिलेगा-रामदास अठावले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि केंद्र सरकार संशोधन बिल ला रही है जिसके बाद ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार राज्यों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण के संबंध में आर्टिकल 102 के मुताबिक बहुत जल्द पार्लियामेंट में संशोधन बोल आने वाला है। मराठा समाज, क्षत्रिय समाज को 10 फीसद आरक्षण देने का निर्णय होना चाहिए। यह मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी गयी है।केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से सीटें मांगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी को वो विधानसभा सीटें दे जहां पर दलित-मुस्लिम ज्यादा संख्या में हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा का विकल्प रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ही है। उन्होंने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 26 सितंबर से गाजियाबाद से बहुजन कल्याण यात्रा प्रारंभ करेगी। यह यात्रा 18 दिसंबर को लखनऊ में खत्म होगी। यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी। लखनऊ में समापन दिवस पर एक लाख लोगों की रैली का आयोजन किया जाएगा। किसानों के आन्दोलन पर उन्होंने कहा कि बीते आठ महीने से जो भी किसान आंदोलन की आड़ में हो रहा है वह गलत हो रहा है। बहुत गलत बात यह है कि, 8 महीने से आप डेरा डालकर बैठे हैं क्या तकलीफ देने का हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे लोगों को सरकार ने बताया है कि, हम बिल में संशोधन करने को तैयार है। सुप्रीम कोर्ट ने भी आंदोलन खत्म करने को कहा है। इससे पहले रामदास अठावले ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान आरपीआई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी में मौजूद रहे।