तोक्यो। रियो ओलिंपिक की सिल्वर पदक विजेता और देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को तोक्यो ओलिंपिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार मिली। इस हार के साथ ही पीवी सिंधु और 130 करोड़ भारतीयों की गोल्डन उम्मीदों ने दम तोड़ दिया। ताई ने यह मुकाबला सीधे गेम में 21-18 और 21-12 से अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, अभी भी सिंधु की ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है। उनका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चीन की ही बिंग जिआओ से होगा। पीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ ही देर में 7-4 की बढ़त बना ली। नेट शॉट और स्मैश का सिंधु ने जबरदस्त इस्तेमाल कर बढ़त 11-7 तक पहुंचा दी। हालांकि, ताई ने जोरदार वापसी कर स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेकर गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।गेम की शुरुआत कांटे की रही। दोनों खिलाड़ी एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखाई दी। हालांकि, सिंधु ने दिशाहीन शॉट खेला, जिसका फायदा सीधा ताई को हुआ।ताई ने 4-4 के स्कोर के बाद जो पॉइंट्स लेने शुरू किए,तब सिंधु पर दबाव बढ़ता चला गया। मैच जब खत्म हुआ तो चीनी ताइपे शटलर 21-12 से गेम अपने नाम कर लिया। चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इसके पहले यिंग का सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 था। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हारी थीं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं। इन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post