ओलंपिक के दौरान संक्रमण बढ़ने से आपातकाल बढ़ाएगा जापान

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण अब जापान सरकार देश में आपातकाल को बढ़ाने जा रही है। मेजबानी के दौरान कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद जापान सरकार टोक्यो के पड़ोसी प्रांतों में भी आपात स्थिति को बढ़ाने जा रहा है। सरकार के एक पैनल ने अपनी एक रिपोर्ट में साईटामा, कानागावा और चिबा तथा ओसाका में सोमवार से आपात स्थिति अगले एक माह 31 अगस्त तक बढ़ाने को कहा है। गौरतलब है कि टोक्यो में पहले ही कोरोना आपातकाल लगा हुआ है और अगस्त के अंत तक ओकिनावा में भी इस आपात स्थिति को बढ़ा दिया जाएगा। आपातकाल बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा आधिकारिक रूप करेंगे हालांकि पांच अन्य क्षेत्र होकाइडो, क्योतो, हयोगो ओर फुकुओवा में आपात पाबंदियां अधिक कठोर नहीं रहेंगी।