पूर्णकालिक आधार पर कोच बनने के बारे में विचार नहीं किया : द्रविड़

कोलंबो । पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ ने कहा कि अभी तक उन्होंने पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोचिंग पद संभालने के बारे में कोई विचार नहीं किया है। पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका में टीम की कोचिंग के ‘अनुभव का आनंद उठाया है। द्रविड़ ने सीरीज समाप्त होने के बाद कहा, ‘मैंने कोच के अनुभव का आनंद उठाया है। मैंने आगे के बारे में सचमुच कुछ सोचा नहीं है।’ द्रविड़ से जब पूछा गया कि अगर भविष्य में मौका मिलता है तो वह क्या कोचिंग पद की जिम्मेदारी संभालना चाहेंगे तब इस बल्लेबाज ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं जो अभी कर रहा हूं, उसमें खुश हूं। मैंने इस दौरे के अलावा किसी अन्य चीज के बारे में सोचा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अनुभव का आनंद उठाया और मुझे इन खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा लगा। यह शानदार रहा। और मैंने किसी अन्य चीज के बारे में सोचा नहीं है। पूर्णकालिक भूमिका निभाने में काफी चुनौतियां होती हैं, इसलिये मैं वास्तव में नहीं जानता।’ भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का अनुबंध टी20 विश्व कप के अंत तक का है जो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाना है और अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह दोबारा से आवेदन भरना चाहेंगे क्योंकि उनकी उम्र 59 वर्ष है और भारतीय कोच पद के लिये उम्र की अधिकतम सीमा 60 वर्ष है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि उनकी जगह किसी अन्य को कोच पद की जिम्मेदारी मिलेगी। ऐसे में द्रविड़ को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।