ड्राइविंग लाइसेंस को अब रख सकते हैं अपने स्मार्टफोन में

नई दिल्ली । क्या आप जानते हैं कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं। नहीं समझे, कोई बात नहीं हम समझा देते हैं। आप ड्राइविंग लाइसेंस को फिजिकल रूल से अपने पास रखने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने आपके ड्राइविंग लाइसेंस को आपके फोन में सुरक्षित रखने में मदद करने या डिजिलॉकर या एमपरिवहन ऐप के जरिए इसकी सॉफ्ट कॉपी रखने का विकल्प प्रदान किया है। वैसे तो इसे फोन में डाउनलोड करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस के खोने या टूट जाने की चिंता नहीं रहेगी और आपका काम भी हो जाएगा। बता दें कि 2018 में, सरकार ने डिजिलॉकर और एमपरिवहन ऐप में स्टोर किए गए ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन को स्वीकार करने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। इससे अपने साथ अहम डॉक्यूमेंट हमेशा रखने की जरुरत खत्म हो जाती है। यह विशेष रूप से तब काम आता है जब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की फिजिकल कॉपी कहीं ले जाना भूल जाते हैं या फिर वो खो जाता है या चोरी हो जाता है। वहीं, अगर बच्चों के हाथ लग जाए तो यह टूट भी सकता है क्योंकि यह प्लास्टिक का ही बना होता है।