विपक्षी दलों की संसद में हुई बैठक

नयी दिल्ली| कांग्रेस तथा समान विचारधारा वाले कई दलों के नेताओं की आज संसद भवन में बैठक हुई जिसमें पेगासस मामले में सरकार की चुप्पी पर चिंता जताते हुए उसके खिलाफ रणनीति पर विचार किया गया।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे के चेंबर में हुई जिसमें संसद में चल रहे गतिरोध को लेकर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई।बैठक में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, अानंद शर्मा, जयराम रमेश, केसी वेनुगोपाल, सुखेंदु शेखर राय(तृणमूल) तिरूची शिवा और आरएस भारती (द्रमुक), इलामारम करीम (सीपीएम) विश्वंभर निषाद(सपा) वंदना चव्हाण और फोजिया खान (एनसीपी) विनय विश्वम (भाकपा) संजय राउत(शिवसेना) एम वी श्रेयांश कुमार (एलजेडी) श्री वाइको(एमडीएमक) तथा लोकसभा के विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, सुरेश कोडिकुनिल, माणिक टैगोर, टीआर बालू(डीएमके), हुसैन मसूदी(नेशनल कांफ्रेस) ए एकम आरिफ (माकपा) एम पी ए शमसुद्दीन(आईयूएमएल), एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी), थामसजी (केरल कांग्रेस एम), डा. डी रविकुमार(वीसीके), प्रो सौगत राय (तृणमूल)डा. थिरुमावलवन (वीसीके) और श्याम सिंह यादव (बीएसपी) शामिल थे।गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के पेगासस जासूसी मामले को लेकर किए जा रहे हंगामे के कारण लगातार दूसरे सप्ताह कोई काम नहीं हो सका।