पेरीविले । अमेरिका के अलास्का प्रांत में एक शक्तिशाली भूकंप के आने से लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 8.2 की तीव्रता का भूकंप आने से तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद यूएस जियोलॉजिकल एजेंसी ने सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया, हालांकि बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया। लोगों ने कहा है कि भूकंप के कारण उनकी संपत्तियों को मामूली नुकसान हुआ है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सूरज निकलने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा।अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने गुरुवार तड़के सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी क्योंकि ओल्ड हार्बर में सिर्फ आधे फुट की सबसे ऊंची लहर उठी। हवाई के लिए भी जारी सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है और अधिकारियों ने कहा कि गुआम और अमेरिकन समोआ या राष्ट्रमंडल के उत्तरी मरियाना द्वीप समूह को कई खतरा नहीं है। वहीं, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि बुधवार रात करीब सवा आठ बजे आए भूकंप की तीव्रता 8.2 थी। यह भी बताया कि इस भूकंप का केन्द्र समुद्र की सतह से करीब 29 मील की गहराई पर था। भूकंप से दहशत में आए किंग कोव क्षेत्र के 400 लोगों ने एक स्कूल के जिम में पनाह ली। स्कूल के प्रधानाचार्य पॉल बेरकर ने कहा कि हम भूकंपों के अभ्यस्त हैं क्योंकि इस क्षेत्र में इस तरह के भूकंप आना और सुनामी के सायरन बजना आम सी बात है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि इलाके में पहले भूकंप के आने के एक करीब एक घंटे के अंदर भूकंप कई झटके महसूस किए गए हैं जिनमें से कुछ की तीव्रता 6.2 और 5.6 थी। इस क्षेत्र में लगातार दो दिन से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।