टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु

टोक्यो । भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। सिंधु ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ओलंपिक में यह लगातार दूसरी बार है जब सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पिछली बार उन्हें रियो ओलंपिक में रजत पदक मिला था। अब सिंधु एक और मैच जीत लेती हैं तो उनका एक पदक पक्का हो जाएगा। ऐसे में वे बैडमिंटन में दो बार पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी। क्वार्टर फाइनल में पहला अंक मेजबान खिलाड़ी अकाने यामागुची को मिला। इसके बाद स्कोर 2-2 से बराबरी पर पहुंच गया। फिर यामागुची ने 4-2 से बढ़त हासिल कर ली। स्कोर 5-3, 6-4, 6-5 से यामागुची की ओर जा ही रहा था कि सिंधु ने वापसी करते हुए 7-6 से बढ़त हासिल कर ली। इसके सिंधु ने जापानी खिलाड़ी को अवसर नहीं दिया। सिंधु 8-6, 8-7, 9-7, 10-7, 11-7 से आगे रहीं। फिर 17-11, 18-11, 18-12, 18-13, 19-13, 20-13 की बढ़त सिंधु को मिली। अंत में सिंधु ने यह गेम 21-13 से जीत लिया।वहीं दूसरे गेम में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की थी। एक समय वे 10-5 और 15-11 की बढ़त के साथ आसान जीत की ओर बढ़ रही थीं तभी अकाने यामागुची ने वापसी करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर पर ला दिया। इसके बाद स्कोर 18-18 से बराबरी पर पहुंचा। यामागुची इसके बाद 20-18 की बढ़त बनाकर गेम जीतने के करीब थीं पर तभी सिंधु ने इसके बाद लगातार 4 अंक बनाकर गेम 22-20 से जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। यहगेम आधे घंटे से ज्यादा चला। अब सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला ताइवान की ताई जू और थाईलैंड की इंतानोन के बीच होने दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। वहीं महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल में दो चीनी खिलाड़ियों चेन यूफेई और ही बिंगजाओ के बीच मुकाबला होगा।