यूपी में मिले कोरोना के 1165 नए मामलेे, 101 की हुई मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट का क्रम जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1165 मामले सामने आए। इस दौरान 101 मरीजों की मौत हो गई जबकि 2446 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब 17,928 कोरोना एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार के मुताबिक यूपी में 1165 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 101 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कानपुर नगर में 16, शाहजहांपुर में 11, बरेली में 8, गोरखपुरु में 6 और लखनऊ में 5 मरीजों ने दम तोड़ा मौत हुई। प्रदेश में अब कुल मृतक मरीजों की संख्या 21,252 पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2446 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं और इस तरह प्रदेश में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 16,59,209 हो गई है। प्रदेश में इस समय 17,928 मरीजों का इलाज चल रहा है।