टोक्यो ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम

टोक्यो।भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गयी है।भारतीय टीम ने अंतिम क्वॉर्टर में किए गए दो शानदार गोलों से अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी।भारत की यह चार मैचों में तीसरी जीत है। इसी के साथ ही भारतीय टीम के अब 9 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी मैच जीते हैं और वह 12 अंक लेकर पहले नंबर पर है। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल दागे। वहीं अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल 48वें मिनट में स्कुथ कासेला ने किया। शुरुआत के दो क्वॉर्टरों में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे क्वॉर्टर के अंत में एक गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की ओर से यह गोल वरुण कुमार ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने बराबरी के प्रयास तेज कर दिये। इसी दौरान 47वें मिनट में उसे पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे स्कुथ कासेला ने गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। अब दोनों टीमें आगे निकलने के लिए एकदूसरे पर हमले करने लगीं। भारतीय टीम ने 58वें मिनट में एक मैदानी गोल कर 2-1 की बढ़त ले ली। यह गोल विवेक सागर ने किया।इसके बाद भारतीय टीम ने फिर आक्रमण किया और 59वें मिनट में उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस पर गोल कर हरमनप्रीत सिंह ने भारतीय टीम को 3-1 से आगे कर जीत तय कर दी। इन दो गोलों ने न केवल भारत की जीत तय करदी बल्कि उनके गोल अंतर को भी कम करते हुए शून्य कर दिया। भारतीय टीम के अब चार मैचों में नौ अंक हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया 12 अंक से पीछे दूसरे स्थान पर है, जिसने अब तक सभी चार मैच जीते हैं। स्पेन एक जीत और एक ड्रा से चार अंकों लेकर तीसरे स्थान पर है। अब भारतीय टीम अपने अंतिम मैच में जापान से खेलेगी।