टोक्यो ओलंपिक : ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची सिंधु

टोक्यो । भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर टोक्यो ओलंपिक खेलों के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गयी है। सिंधु ने एकतरफा प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने करीब 41 मिनट तक चले इस मुकाबले में ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराया। डेनमार्क की विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। सिंधु को ब्लिचफेल्ट के खिलाफ केवल एक बार थाईलैंड ओपन में हार का सामना करना पड़ा था। अब क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का सामना जापान की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अकाने यामागुची और कोरिया की 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी किम गुएन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने ब्लिचफेल्ट के खिलाफ शुरुआत से ही तेज खेल दिखाया। उन्होंने अपने स्मैश तथा क्रॉस कोर्ट रिटर्न से ब्लिचफेल्ट को आराम का कोई मौका नहीं दिया। पूरे मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी हावी रही। वहीं डेनमार्क की खिलाड़ी पूरी तरह से लय में नहीं थी। उसने अपने दमदार स्मैश से सिंधु को परेशान करने का प्रयास किया पर उसके कई शॉट बाहर निकल गये जिससे सिंधु की राह आसान हो गयी। सिंधु ने शुरुआती समय में दो अंक खोये पर इसके बाद लगातार चार अंक के साथ 4-2 की बढ़त बना ली। डेनमार्क की खिलाड़ी के कुछ शॉट बाहर निकल गये और सिंधु की बढ़त 8-4 पहुंच गयी। ब्रेक के समय सिंधु 11-6 से आगे थी। सिंधु ने अपनी बढ़त को 13-6 तक पहुंचाया पर ब्लिचफेल्ट ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 11-13 तक पहुंचा दिया। सिंधु ने 16-12 की बढ़त बनाई पर ब्लिचफेल्ट ने दो दमदार स्मैश और ड्रॉप शॉट के साथ स्कोर 15-16 करके भारतीय खिलाड़ी की बढ़त को सिर्फ एक अंक तक सीमित कर दिया। सिंधु ने पहला गेम 22 मिनट में 21-15 से जीत लिया।दूसरे गेम में सिंधु शुरू से ही हावी दिखी। सिंधु ने क्रॉस कोर्ट ड्रॉप शॉट के साथ मैच अपने नाम कर लिया।