टोक्यो ओलंपिक में आज अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी भारतीय टीम

टोक्यो । भारतीय पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक के अपने एक अहम मुकाबले में मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना का सामना करेगी। भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ ही टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेग। इस मैच में सबकी नजरें ड्रैगफ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह पर होगी जिन्होंने स्पेन के खिलाफ दो गोल किए थे। इनमें से एक उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक और दूसरा पेनल्टी कॉर्नर पर किया था। रुपिंदर लय में होने के कारण इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। विश्व में चौथे नंबर की वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने अभी तक तीन मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और वह पूल ए में दूसरे स्थान पर है। इस पूल में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं और वह शीर्ष पर है। वहीं अर्जेंटीना वर्तमान में विश्व में सातवीं रैंकिंग पर है। वह एक जीत, एक हार और एक ड्रा से चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत के बाद भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा पर इसके बाद भारतीय टीम ने स्पेन को 3-0 से हराकर शानदार वापसी की।अर्जेंटीना ने दूसरी तरफ अपना पहला मैच स्पेन से 1-1 से बराबर खेला जबकि मेजबान जापान को उसने 2-1 से हराया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे भी 2-5 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। स्पेन पर जीत से मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है हालांकि भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड के अनुसार टीम को खेल के हर पहलू में सुधार करने की जरूरत है। स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम ने कम से आठ पेनल्टी कॉर्नर गंवाए जो कहीं से भी सही नहीं है। रीड ने कहा, ‘सुधार के लिहाज से काफी चीजों पर काम करना है। स्पेन के खिलाफ हमने भी काफी कॉनर्नर गंवाए और जब ऐसा होता है तो वह चिंता का विषय बन जाता है लेकिन रक्षण के लिहाज से टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।’भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘इसमें संदेह नहीं कि हमारा अर्जेंटीना दौरा सफल रहा था लेकिन वह पुरानी बात है और ओलंपिक में खेलना पूरी तरह से अलग मौका है। इसलिए हम ओलिंपिक जैसे मंच पर किसी टीम को हल्के से नहीं ले सकते हैं।’ इस मैच में अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।